Monsoon 2022: भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon 2022) रविवार को दक्षिण अंडमान, निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में 15 मई के आसपास आगे बढ़ने की संभावना है. केरल में भी, 26 मई को चार दिन पहले मानसून का आगमन हो सकता है. Weather Update: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में गर्मी से हाय तौबा, अभी जारी रहेगी हीटवेव.
अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में मानसूनी हवाओं के मजबूत होने की संभावना है, द्वीपों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश (24 घंटे में 64.5 मिमी से 115.4 मिमी) की चेतावनी के साथ अधिक वर्षा का अनुभव होने की संभावना है.
मानसून सबसे पहले दक्षिण अंडमान सागर में दस्तक देगा और मानसूनी हवाएं फिर बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगी. आईएमडी ने कहा, भूमध्य हवाओं के तेज होने के साथ, दक्षिण-पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में 15 मई के आसपास बारिश होने की संभावना है.
IMD ने अपनी मौसम रिपोर्ट में कहा, "अरब सागर से दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत की ओर बहने वाली तेज पश्चिमी हवाओं के कारण केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, माहे, लक्षद्वीप में 16 मई तक भारी बारिश का अनुमान है."
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून इस साल जल्दी दस्तक देगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में दस्तक दे सकता है, जबकि यह 1 जून के आसपास आता है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, इस साल, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरूआत सामान्य तिथि से पहले होने की संभावना है. केरल में मानसून के 27 मई को चार दिनों की मॉडल त्रुटि के साथ आने की संभावना है. बता दें कि मानसून के आने का देश में बेसब्री से इंतजार किया जाता है क्योंकि इसका भारत की कृषि और अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ता है.
जानें आपके राज्य में कब होगी मानसून की एंट्री
माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में भी मानूसन जून के दूसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है, हालांकि दिल्ली में मानसून आने की तारीख 27 जून होती है. वहीं, इस बार मानसून दिल्ली-एनसीआर में जल्दी दस्तक दे सकता है. बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून की एंट्री का अनुमान है. राजस्थान में मानसून 16 से 18 जून के बीच आ सकता है. छत्तीसगढ़ में 7 से 10 जून के बीच मानसून आ सकता है. मध्य प्रदेश में 16 से 20 जून के पास मानसून पहुंच सकता है.