बलात्कार की घटनाओं पर साउथ के डायरेक्टर का विवादित पोस्ट, महिलाओं को कंडोम रखने और रेपिस्ट का सहयोग करने का दिया सुझाव
साउथ के फिल्ममेकर डेनियल श्रवण ने भी बलात्कार की घटनाओं को लेकर ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट लिखा है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय महिलाओं को सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए और 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और रेपिस्ट्स के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि वो उनकी हत्या न कर सकें.
हैदराबाद (Hyderabad) में महिला डॉक्टर (Woman Doctor) के साथ गैंगरेप और हत्या (Gang rape And Murder) की खबर ने पूरे देश को हिला दिया. महिला डॉक्टर के साथ इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना की गूंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दी. एक ओर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग इस मसले पर आपत्तिजनक बयान (Insensible Comment) देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. साउथ के फिल्ममेकर डेनियल श्रवण (South Film Maker Daniel Shravan) ने भी बलात्कार की घटनाओं (Rape Cases) को लेकर ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट लिखा है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और हर कोई उनके इस विवादित पोस्ट की निंदा कर रहा है.
डेनियल श्रवण ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बलात्कार को लीगल करने पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. रेप के बाद महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. ऐसे में सरकार को कुछ ऐसे प्रावधान लाने पर विचार करना चाहिए, जिससे बिना किसी हिंसा के बलात्कारी बलात्कार को अंजाम दें. उनके ये विवादित बोल यहीं नहीं थमें, उन्होंने आगे लिखा कि मर्डर एक क्राइम है और रेप करेक्टिव सजा है.
18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को रेप के प्रतिअवगत होना चाहिए यानी कि उन्हें पुरुषों की सेक्सुअल जरूरतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. निर्भया एक्ट के सहारे बलात्कार जैसी घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है. डायरेक्टर की इस पोस्ट से यूजर्स का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने डायरेक्टर को जमकर लताड़ लगाई है.
रेप की घटनाओं पर विवादित पोस्ट-
वहीं सेक्रेड गेम्स स्टार कुब्रा सैत ने भी ट्वीट कर लिखा है कि डेनियल श्रवण को मेडिकल हेल्प चाहिए. उन्हें कुछ मार भी पड़नी चाहिए ताकि उनका सड़ चुका दिमाग साफ हो सके. यह भी पढ़ें: हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: न्याय के लिए ग्रेजुएट छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की दी धमकी
डेनियल को मेडिकल हेल्प की जरुरत- कुब्रा सैत
अपने पोस्ट में डेनियल श्रवण ने आगे लिखा है कि भारतीय महिलाओं को सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए और 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को अपने साथ कंडोम रखना चाहिए और रेपिस्ट्स के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि वो उनकी हत्या न कर सकें. बता दें कि उनके इस आपत्तिजनक पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तब डायरेक्टर ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक नए मैसेज को पोस्ट करके उन्होंने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी.