सोनिया गांधी आज फिर ईडी के सामने पेश होंगी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

Close
Search

सोनिया गांधी आज फिर ईडी के सामने पेश होंगी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

देश IANS|
सोनिया गांधी आज फिर ईडी के सामने पेश होंगी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली, 26 जुलाई : नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सोनिया गांधी सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रवर्तन भवन यानी ईडी कार्यालय पहुंचेंगी. जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं.

पुलिस हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड की ओर जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी. ईडी ने 21 जुलाई को सोनिया गांधी से घंटों पूछताछ की थी. यह भी पढ़ें : Bihar: मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिलों को भेजी गई गाइडलाइन

शुरुआत में उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया. मंगलवार को अपर निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व वाली टीम कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करेगी. 21 जुलाई को उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel