National Herald Case: सोनिया गांधी से ED ने करीब 6 घंटे की पूछताछ, कल फिर तलब किया
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

National Herald Case:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्षा  सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दूसरी बार पूछताछ की. करीब 6 घंटों की पूछताछ के बाद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से निकली. वहीं ईडी ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए कल (बुधवार) को एक बार फिर से समन जारी कर तलब किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिया गांधी से दो दिन के पूछताछ में ईडी ने करीब 55 सवाल पूछे हैं.

इससे पहले, सुबह 11 बजे वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं. सोनिया की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय एजेंसी ने प्रियंका को पूछताछ के दौरान ऑफिस में अलग कमरे में मौजूद रहने की इजाजत दी. सोनिया 21 जुलाई को पहले दौर की पूछताछ के लिए दोपहर करीब 12.10 बजे ईडी मुख्यालय पहुंची थीं. उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. यह भी पढ़े: राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, BJP की तानाशाही खुलकर आई सामने, हम ना झुकेंगे, ना डरेंगे

ईडी सोनिया गांधी से कल फिर करेगा पूछताछ:

राहुल गांधी मां को ईडी मुख्यालय पहुंचाकर जल्द ही निकल गए, मगर प्रियंका अपनी मां की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां रुक गईं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे.