पिता ने फेसबूक पर PM के खिलाफ किया पोस्ट, बेटे ने पुलिस स्टेशन में किया केस
मामले की जांच में पुलिस जुटी ( File Photo )

नोएडा. सोशल मीडिया पर अगर नजर डालें तो दिन की शुरुवात से लेकर रात तक आपको कई ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जिसमें कोई राहुल गांधी तो कोई पीएम मोदी को कोसता नजर आता है. कहीं कांग्रेस की बखान या फिर कहीं बीजेपी की कमियां लोग बताने के पोस्ट शेयर करते रहते हैं. लेकिन कभी-कभार ऐसा करना काफी महंगा पड़ जाता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक  शख्स ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की तो बेटे ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करा दी.

यह मामला नोएडा के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव का है. जहां बदरूद्दीन नामक एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पीएम मोदी -सीएम योगी आदित्यनाथ और भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दी. इस पोस्ट के बाद गेझा गांव के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. उनका मानना था कि इस तरह की पोस्ट से गांव का माहौल खराब होता है. जिसके बाद बदरूद्दीन के बेटे फिरोज ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है.

बता दें कि बदरुद्दीन के बेटे फिरोज ने अपने पिता के खिलाफ थाना फेज 2 में शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला सायबर सेल का था जिसके कारण पुलिस ने जांच के लिए सेक्टर 6 साइबर सेल को हैंडओवर कर दिया गया है. अगर आरोपी पर आरोप साबित होते है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.