Nagpur: नागपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या केवल इसलिए की , क्योंकि उन्होंने बेटे के पैर दबाने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ नवाबपुरा के करण अपार्टमेंट में शेंडे परिवार रहता है. घर में पिता दत्तात्रेय शेंडे , उनका बड़ा बेटा प्रणव और छोटा बेटा कुशल और भाई का बेटा चैतन्य इतने लोग रहते है.
छोटे बेटे कुशल ने शनिवार की दोपहर को पिता को उसके पैर दबाने के लिए कहा. लेकिन पिता ने इनकार कर दिया. इस बात से कुशल को गुस्सा आ गया और उसने गालीगलौज करते हुए पिता के साथ मारपीट की. इस मारपीट में पिता दत्तात्रेय को गंभीर चोटें आई, इसके बाद उन्हें बड़े बेटे ने मेयो हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये भी पढ़े :Nagpur Flyover Accident Video: टू-व्हीलर से तेज रफ़्तार जा रहे युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरने से हुई मौत, नागपुर के पारडी की घटना का वीडियो आया सामने
पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कुशल को गिरफ्तार किया. भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है.