Baba Ka Dhaba: आप नेता सोमनाथ भारती पहुंचे 'बाबा का ढाबा', बुजुर्ग दंपत्ति के चेहरे पर लाई खुशी
दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने एक परेशान बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर खुशी लाकर सबका दिल जीत लिया है. हाल ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने एक परेशान बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर खुशी लाकर सबका दिल जीत लिया है. हाल ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की आमदनी बहुत कम होने के कारण उनकी रोजमर्रा तक की जरूरते पूरी नहीं हो पा रही थी. करीब 80 वर्षीय पति-पत्नी बड़ी मेहनत से खाना तैयार करते है, लेकिन ग्राहकी कम होने से उन्हें खूब घाटा हो रहा था.
विडियो वायरल होने के बाद जब इस बात का पता आप (AAP) विधायक सोमनाथ भारती को चला, तो उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने के लिए उनके 'बाबा का ढाबा' पर गए. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर दंपत्ति से मुलाकात की बात बताई है. उन्होंने कुछ फोटो शेयर कर साथ में लिखा “मैंने बाबा का ढाबा का दौरा किया और वादे के अनुसार उनके चेहरों पर मुस्कान लाई. हम उनकी देखभाल करेंगे और मैं ऐसे लोगों का ख्याल रखने के लिए एक अभियान भी शुरू कर रहा हूं."
AAP नेता सोमनाथ भारती ने बुजुर्ग जोड़े की मदद की-
सोमनाथ भारती की इस पहल का आप के आईटी हेड सुधीर यादव (Sudhir Yadav) ने स्वागत किया है. उन्होंने बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारती को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को टैग कर दिया है, क्योंकि सोनम कपूर ने मदद की पेशकश करते हुए बैंक डिटेल्स की जानकारी मांगी थी. दरअसल बुजुर्ग दंपति सड़क के बगल खाने का स्टॉल लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे, हालांकि कोविड-19 के प्रकोप से उनके कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा है. जिस वह से बुजुर्ग दंपत्ति बहुत निराश थे.