Baba Ka Dhaba: आप नेता सोमनाथ भारती पहुंचे 'बाबा का ढाबा', बुजुर्ग दंपत्ति के चेहरे पर लाई खुशी

दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने एक परेशान बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर खुशी लाकर सबका दिल जीत लिया है. हाल ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

सोमनाथ भारती मदद करने पहुंचे 'बाबा का ढाबा' (Photo credits: @attorneybharti)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने एक परेशान बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर खुशी लाकर सबका दिल जीत लिया है. हाल ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की आमदनी बहुत कम होने के कारण उनकी रोजमर्रा तक की जरूरते पूरी नहीं हो पा रही थी. करीब 80 वर्षीय पति-पत्नी बड़ी मेहनत से खाना तैयार करते है, लेकिन ग्राहकी कम होने से उन्हें खूब घाटा हो रहा था.

विडियो वायरल होने के बाद जब इस बात का पता आप (AAP) विधायक सोमनाथ भारती को चला, तो उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करने के लिए उनके 'बाबा का ढाबा' पर गए. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर दंपत्ति से मुलाकात की बात बताई है. उन्होंने कुछ फोटो शेयर कर साथ में लिखा “मैंने बाबा का ढाबा का दौरा किया और वादे के अनुसार उनके चेहरों पर मुस्कान लाई. हम उनकी देखभाल करेंगे और मैं ऐसे लोगों का ख्याल रखने के लिए एक अभियान भी शुरू कर रहा हूं."

AAP नेता सोमनाथ भारती ने बुजुर्ग जोड़े की मदद की-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बुजुर्ग दंपति मालवीय नगर में हनुमान मंदिर के सामने 'बाबा का ढाबा' नाम से एक फूड जॉइंट चलाता है. उनका वीडियो शुरुआत में गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @youtubeswadofficial पर शेयर किया था. वासन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था "80 वर्षीय दंपति सर्वश्रेष्ठ मटर पनीर बेचते हैं. इन्हे हमारी मदद की बहुत जरूरत हैं."

सोमनाथ भारती की इस पहल का आप के आईटी हेड सुधीर यादव (Sudhir Yadav) ने स्वागत किया है. उन्होंने बुजुर्ग जोड़े के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारती को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को टैग कर दिया है, क्योंकि सोनम कपूर ने मदद की पेशकश करते हुए बैंक डिटेल्स की जानकारी मांगी थी. दरअसल बुजुर्ग दंपति सड़क के बगल खाने का स्टॉल लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे, हालांकि कोविड-19 के प्रकोप से उनके कारोबार को भारी नुकसान पहुंचा है. जिस वह से बुजुर्ग दंपत्ति बहुत निराश थे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\