Aaj Ka Mausam, 18 April 2025: कहीं बारिश और ओले, तो कहीं गर्मी का प्रकोप; जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में आज का मौसम

देश भर में मौसम ने अपना रंग बदल लिया है. कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. स्काईमेट के अनुसार, कई जगहों पर दबाव की रेखाएं और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं.

(Photo Credits File

आज का मौसम, 18 अप्रैल 2025: देश भर में मौसम ने अपना रंग बदल लिया है. कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. स्काईमेट के अनुसार, कई जगहों पर दबाव की रेखाएं और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे आज, 18 अप्रैल को देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. उत्तर और पूर्वोत्तर भारत की बात करें, तो सिक्किम, अंडमान-निकोबार और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

वहीं, पश्चिम बंगाल, केरल और दक्षिण कर्नाटक में भी बादल बरस सकते हैं. पूर्वी बिहार, झारखंड और उत्तर पंजाब में आज, 18 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढें; Ranchi Weather: रांची में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 6 दिन तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट

इन राज्यों में हो सकती है बर्फबारी

पश्चिमी हिमालयी राज्यों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 और 19 अप्रैल को बारिश के साथ बर्फबारी का भी अनुमान है. उधर, पूर्वी असम और मध्य प्रदेश में भी चक्रवातीय हलचलें मौसम को प्रभावित कर रही हैं. दक्षिण भारत में, दक्षिण तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

गर्मी की बात करें तो, पश्चिम राजस्थान में लू से लेकर तीव्र लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. आज, 18 अप्रैल को यहां गर्म हवाएं और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. पूर्वी राजस्थान में भी 19 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं. गुजरात में भी तापमान बढ़ने से लू की स्थिति बन रही है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Share Now

Tags

18 अप्रैल का पूर्वानुमान 18 अप्रैल का मौसम aaj ka mausam aaj ka mosam Accuweather delhi temperature today Delhi Weather Forecast for 18 April 2025 Heat wave alert in Rajasthan Heat Wave in Rajasthan Heatwave in India Himachal snowfall news IMD Weather Alert 2025 IMD Weather Update Hindi India weather update 2025 Kal Ka Mausam Latest news of rain and heatwave Latest news of snowfall in Himachal latest news today Latest weather forecast live breaking news headlines news in hindi Rain and heat wave alert red alert for rain Temperature in Delhi today Today's Headlines TODAY'S WEATHER today's weather condition Today's weather update Tomorrow Weather Weather Weather condition in India Weather department report Weather forecast in India 2025 Weather Forecast India April 2025 weather forecast today Weather Forecast Tomorrow weather patna Weather Update Weather update of North India Yellow alert for rain आईएमडी मौसम अपडेट हिंदी आईएमडी मौसम चेतावनी 2025 आज का बारिश का मौसम आज का मौसम आज का मौसम अपडेट आज का मौसम का हाल आज का मौसम कैसा रहेगा आज का मौसम कैसा है आज की सुर्खियां आज के मौसम का हाल आज बारिश होगी उत्तर भारत का मौसम अपडेट कल का मौसम उत्तर प्रदेश कल का मौसम दिल्ली कल का मौसम बिहार कल का मौसम मध्य प्रदेश कल का मौसम राजस्थान कल मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली का तापमान आज दिल्ली में तापमान आज बारिश और लू का अलर्ट बारिश और लू की ताजा खबर बारिश कब होगी बारिश का येलो अलर्ट बारिश का रेड अलर्ट भारत का मौसम पूर्वानुमान भारत में मौसम का हाल भारत में मौसम का हाल 2025 भारत में लू भारत मौसम अपडेट 2025 भारी बारिश की चेतानवी मौसम मौसम कल मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी मौसम विभाग की रिपोर्ट मौसम विभाग तापमान बारिश राजस्थान में लू राजस्थान में लू का अलर्ट वेदर हिमाचल में बर्फबारी की खबर हिमाचल में बर्फबारी की ताजा खबर

\