Maha Kumbh 2025: अब तक 10 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद; गदगद हुई यूपी सरकार
Mahakumbh 2025 (IMG: Pixabay)

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. यूपी सरकार ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास यह संख्या पूरी हुई है. गुरुवार को अकेले 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया, जिनमें से 10 लाख 'कल्पवासी' और बाकी अन्य भक्त थे. इस आयोजन के दौरान मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा जैसे पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या और भी ज्यादा रही. मकर संक्रांति के दिन करीब 3.5 करोड़ लोग संगम में स्नान करने पहुंचे थे.

यूपी सरकार का कहना है कि महाकुंभ के इस साल 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढें: Fan Dips RCB Jersey in Maha Kumbh 2025: फैन ने महाकुंभ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी की लगाई डुबकी, IPL ट्रॉफी जीत की मांगी दुआ, देखें वीडियो

26 फरवरी तक जारी रहेगा महाकुंभ पर्व

इस साल महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा. इस बीच, हर दिन लाखों श्रद्धालु यहां आकर स्नान करते हैं और प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों तक पहुंच जाती है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बावजूद शहर में दैनिक जीवन सामान्य रूप से चल रहा है. जिला प्रशासन ने केवल प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान ही कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जबकि स्कूल, दफ्तर और व्यवसाय सामान्य रूप से चल रहे हैं.

विदेशों से भी बड़ी संख्या में आए हैं लोग

इस विशाल धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग आए हैं. महा कुंभ मेला एक अभूतपूर्व धार्मिक आयोजन बन चुका है, जो भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को दुनिया के सामने लाता है.