हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी जारी है, कीलोंग क्षेत्र में 8 इंच की बर्फबारी हुई है. क्षेत्र से सुबह ताजा बर्फबारी के फोटोज एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किये हैं. इन तस्वीरों में सड़क और वाहन पूरी तरह से बर्फ से ढंक चुके हैं. हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण कई इलाकों में पारा माइनस में चला गया है. बर्फ पड़ने से सड़क मार्ग पर आवाजाही धीमी हो गई है. बर्फवारी के चलते मनाली-लेह मार्ग पर रविवार तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. आईएमडी के अनुसार देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. यह भी पढ़ें: Delhi Rains Forecast: दिल्ली में बुधवार रात जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड में अधिकतम तापमान में गिरावट है.
देखें ट्वीट:
Himachal Pradesh: Snowfall continues in Lahaul-Spiti district; Keylong area receives 8 inches of snowfall.
Visuals of fresh snowfall in the morning from the area pic.twitter.com/IkztMShGzY
— ANI (@ANI) November 2, 2020
अभी सर्दियों का मौसम ठीक से शुरू नहीं हुआ है और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. स्नोफॉल की वजह से हिमाचल की वादियां बर्फ से ढँक चुकी हैं. इस मौसम में टूरिस्ट की आवाजाही बढ़ जाती है. यहां लोग बर्फबारी का मजा लेने अलग-अलग राज्यों से आते हैं.