Snake Venom Case: सांपो के साथ क्यों ली तस्वीर? कहां से लाए... नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछे तीखे सवाल

नोएडा के चर्चित 'सांप तस्करी और रेव पार्टी' मामले में नाम आने के बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से करीब 3 घंटे पूछताछ की. मंगलवार रात करीब 2 बजे एल्विस यादव अपने साथ 7 वकीलों को लेकर पहुंचे.

(Photo : X)

नोएडा के चर्चित 'सांप तस्करी और रेव पार्टी' मामले में नाम आने के बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से करीब 3 घंटे पूछताछ की. मंगलवार रात करीब 2 बजे एल्विस यादव अपने साथ 7 वकीलों को लेकर पहुंचे. जिसके बाद डीसीपी और अन्य अधिकारियों ने उससे करीब 3 घंटे पूछताछ की. इस पूछताछ में उनसे उन तस्वीरों और वीडियो के बारे में पूछा गया जिनमें वो सांपो के साथ नजर आ रहे हैं. उनसे इस दौरान पूछा गया कि वीडियो में उनके पास नजर आ रहा सांप आखिर आया कहां से था? उन्‍होंने सांप के साथ पोज क्‍यों किया था? रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्‍तेमाल के मामले में आरोपी एल्विश यादव से नोएडा सेक्‍टर-20 थाने में पूछताछ की गई. Snake Venom In Rave Party: रेव पार्टी में सांप के जहर का क्या काम? जानें कैसे फंस गए एल्विश यादव.

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के बयानों के आधार पर सांप के जहर की बिक्री के मामले में एल्विश यादव की संलिप्तता के बारे में सवाल पूछे. एल्विश से पूछा गया कि क्या वह राहुल यादवको जानते हैं और यदि हां, तो वह उनसे कैसे संपर्क में आये. एल्विश यादव से पूछा गया कि इस पूरे मामले में आपका नाम क्यों आया और इस पर आपको क्या कहना है.

पुलिस द्वारा पूछा गया एक और सवाल था, “राहुल सपेरे और उसे गिरफ्तार करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एनजीओ दोनों ने आपका नाम लिया है. आपकी सांपो के साथ कई तस्वीरें और वीडियो हैं. अगर आपका इस केस से लेना-देना नहीं है तो सांपो के साथ तस्वीर क्यों ली.? सांप कहां से आए?

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सांप तस्कर राहुल और एल्विश के बीच बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं. सीडीआर यानी कॉल डेटा रिकॉर्ड में दोनों के बीच ज्यादातर बार 1 से 2 मिनट बातचीत हुई. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जिन-जिन तारीख को एल्विश और राहुल के बीच बातचीत हुई? क्या उन तारीख या उसके आसपास एल्विश ने कोई पार्टी ज्वाइन की या कोई पार्टी ऑर्गेनाइज की. अगर ऐसा है, तो दोनों के बीच कनेक्शन बिल्डअप हो जाएगा.

Share Now

\