Snake Man's Death: सैकड़ों खतरनाक सांपों को पकड़ चुके 'स्नेक मैन' हुए कोबरा सांप के शिकार, Selfie के चक्कर में एक अन्य शख्स की भी सांप के डसने से मौत

वह करीब 30 साल से सांपों को बचा रहे थे और उन्हें 'स्नेक मैन' के नाम से जाना जाता था. लेकिन दो दिन पहले राजेंद्र नगर मोहल्ले के टीचर्स कॉलोनी में एक घर से कोबरा सांप निकालते समय 60 वर्षीय मोती राम की उसके डसने से मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बरेली, 11 नवंबर : वह करीब 30 साल से सांपों को बचा रहे थे और उन्हें 'स्नेक मैन' के नाम से जाना जाता था. लेकिन दो दिन पहले राजेंद्र नगर मोहल्ले के टीचर्स कॉलोनी में एक घर से कोबरा सांप निकालते समय 60 वर्षीय मोती राम की उसके डसने से मौत हो गई. सूचना के मुताबिक मोती राम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया था, लेकिन उसे रेस्क्यू बैग में डालते समय सांप ने उनके दाहिने हाथ की अंगुली में काट लिया.

इसके बाद मोतीराम की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह सैकड़ों सांपों को पकड़ चुके थे, लेकिन इस बार उनकी किस्मत खराब हो गई और सांप के डसने से उनकी मौत हो गई. इसी बीच बदायूं में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित काकोड़ा मेले में सांप के डसने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Shocking Video: नंगे हाथों में सांप लेकर घूमता नजर आया बच्चा, लड़के के हाथ में स्नेक देख परिवार के लोग भी लगे चिल्लाने

मृतक धरमवीर ने एक सपेरे द्वारा अपने गले में एक सांप डालकर घूमते देख खुद भी ऐसा किया, लेकिन इसी बीच सांप ने उसे डस लिया. उन्होंने बताया कि, सपेरे ने कहा कि सांप जहरीला नहीं है, लेकिन उसके डसने पर पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Share Now

\