नई दिल्ली, 24 मई: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Special Train) के यात्रियों के बीच वितरण के लिए रखी स्नैक्स और पानी की बोतलों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों श्रमिकों ने लूट लिया. अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी कामगारों का यह एक समूह पंजाब के अमृतसर से बिहार के गया के लिए निकला था.
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी कर्मचारियों द्वारा ट्रेन के यात्रियों के लिए रखे जा रहे स्नैक्स के चार डिब्बों को समूह ने लूट लिया.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने एक मई से अब तक 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 36 लाख प्रवासी कामगारों को गृह राज्य पहुंचाया
प्रवासियों ने चिप्स व बिस्कुट के कई पैकेटों और पानी की बोतलों को उठाया और मौके से तुरंत निकल गए. बीच बचाव के लिए रेलवे पुलिस या अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली स्टेशन से केवल प्रवासी श्रमिकों के लिए ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.