Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित, DGP बोले- आपसी रंजिश का मामला संभव
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला व पंजाब के DGP (Photo Credits: Twitter)

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब के DGP वी के भावरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित की जा रही है. सिद्धू जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया, वहां उनको मृत घोषित किया गया. यह आपसी रंजिश का मामला लगता है. Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक की हत्या के बाद विपक्ष के निशाने पर आप सरकार, BJP ने कहा- सुरक्षा हटाने के बाद  नाम जारी करना लापरवाही

पंजाब के DGP ने बताया कि इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है. इनके पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे, जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे. यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे.

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है. मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है. IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं. अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है. हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें.

मानसा के जवाहरके गांव के पास कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि एक दिन पहले पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए लोकप्रिय थे.