Narendra Chanchal Passes Away: भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
नरेंद्र चंचल (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली, 22 जनवरी: देश के भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का शुक्रवार यानि आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे. नरेंद्र चंचल ने अपनी आखिरी सांस राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में ली. नरेंद्र चंचल को उनके प्रेममय भक्ति गानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे कई प्रसिद्ध फिल्मी गानों में अपनी आवाज दी है.

नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) के आकस्मिक निधन से पूरा देश एवं बॉलीवुड शोक में है. बताया जाता है कि उन्हें भजन करने की शिक्षा अपनी मां कैलाशवती से प्राप्त हुआ था. वह जब छोटे थे तो अपनी मां के भजनों को सुन-सुनकर बड़े हुए. नरेंद्र चंचल को भजन की शिक्षा देनें वाली पहली गुरु उनकी मां ही थीं. इसके पश्चात् उन्होंने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा जिसके बाद वह भजन की दुनिया में छा गए.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर नरेंद्र चंचल का नया भजन हुआ Viral, इंटरनेट पर ये Video मचा रहा धमाल 

नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 में पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में हुआ था. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 80 साल की अवस्था में ली. नरेंद्र चंचल के निधन से उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त कर रहे हैं.