Sidhu Moosewala Shot Dead: भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान, कहा- मूसेवाला 'आप' की घटिया राजनीति का शिकार हुए, सीएम और केजरीवाल पर हो मुकदमा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की कथित तौर पर पंजाब (Punjab) के मानसा के जवाहरपुर गांव में गोली मारकर हत्या (Murder) किए जाने की खबर है. उनके साथ कई अन्य साथी भी मौजूद थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए पंजाब सरकार (Punjab Government) को घेरा है. सिरसा ने कहा, "मूसेवाला एक प्रसिद्ध गायक रहे और उन्होंने पंजाब की शान बढ़ाई, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवत मान (Bhagwat Mann) कि घटिया राजनीति के चलते आज वह 20 गोलियों के साथ शिकार हो गए और उनकी जान चली गई. एक पार्टी ने लोगों कि सुरक्षा हटाकर घटिया काम किया." Sidhu Moosewala Shot Dead: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, सरकार ने कल ही वापस ली थी सुरक्षा

उन्होंने कहा, "लोगों को पता था कि उनकी सुरक्षा हट गई है और आज उन पर हमला हो गया. पंजाब सीएम भगवत मान पर 302 की धारा लगनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. ये ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं."

गोली लगने के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है.