Firing on Sidhu Moosewala: पंजाब के गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर मानसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई है. मूसे वाला को गंभीर हालत में मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से सिद्धू मूसे वाला की मौत हो गई. वहीं दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले पंजाब सरकार ने मूसे वाला की सुरक्षा वापस ली थी. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है और वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए लोकप्रिय थे.
Sidhu Moosewala की पहले सुरक्षा हटाई गयी, सुरक्षा हटाने के बाद आम आदमी पार्टी ने वाहवाही बटोरने के लिए Confidential List को मीडिया के हवाले कर दिया,
जिसके बाद दुनिया को पता था कि उनकी सुरक्षा हटा ली गयी है,
क्या भगवंत मान को एक पल के लिए भी कुर्सी बैठने का हक है?? pic.twitter.com/3ghct0G4JH— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 29, 2022
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी.
#WATCH | Three people were brought to the hospital, out of which Sidhu Moose Wala was dead. After giving primary treatment, the two injured have been referred to a higher institute for further treatment: Dr Ranjeet Rai, Civil Surgeon, Mansa Hospital pic.twitter.com/3j0QAWkofh
— ANI (@ANI) May 29, 2022
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, "पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूस वाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा धक्का लगा है. उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है."