Sidhu Moose Wala Murder: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई कौन है? अकाली नेता विकी मिद्दुखेरा की हत्या का मामला क्यों उठा?

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) से सुरक्षा कवच वापस लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को पंजाब (Punjab) के मानसा (Mansa) जिले में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. 29 वर्षीय मूसेवाला पर तब हमला किया गया जब वह जवाहर के गांव में अपनी महिंद्रा थार जीप पर सवार थे. उन्हें कई गोलिया लगीं थी.

गायक सिद्धू मूसेवाला (Photo Credits: Instagram)

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) से सुरक्षा कवच वापस लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को पंजाब (Punjab) के मानसा (Mansa) जिले में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. 29 वर्षीय मूसेवाला पर तब हमला किया गया जब वह जवाहर के गांव में अपनी महिंद्रा थार जीप पर सवार थे. उन्हें कई गोलिया लगीं थी. इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी हाईकोर्ट के सिटिंग जज को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि यह हमला गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का परिणाम लग रहा है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीके भवरा ने बताया कि हमले में करीब तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 30 गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि मूसेवाला अपने साथ पंजाब पुलिस के दो कमांडो को नहीं ले गये थे, जो उनकी सुरक्षा के लिए अब भी मुहैया किये गये थे. साथ ही अपनी निजी बुलेट प्रूफ कार भी घर पर ही छोड़ गए.

मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने बताया कि मूसेवाला के चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गये, जो उनके साथ ही यात्रा कर रहे थे. मूसेवाला और उनके साथी मानसा में जवाहर के गांव पहुंचे, तभी दो वाहनों ने उन्हें रोका और उन पर सवार लोगों ने मूसेवाला पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

एसएसपी ने कहा कि मूसेवाला के मैनेजर का नाम पिछले साल युवा अकाली नेता विकी मिद्दुखेरा (Vicky Middukhera) की हत्या के मामले में सामने आया था. लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल गिरोहों के बीच रंजिश थी और हमला इससे जुड़ा रहा होगा. जांच में इसके कुछ सुराग मिले हैं. Punjab: मोहाली में युवा अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेरा की दिनदहाड़े हत्या, शूटरों ने दौड़ाकर मारी 10 गोलियां

कनाडा का रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार को पंजाब में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी है. लॉरेंस बिश्नोई समूह ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या का प्रतिशोध है. पंजाब पुलिस इससे पहले गिरोह के कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा के रहने वाले सनी, अनिल लाठ और भोलू तीन शूटरों को मिड्डखेड़ा की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की पहचान शगनप्रीत के रूप में हुई है, जो मूसेवाला का मैनेजर था. शगनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गया है और पुलिस को उसकी तलाश है.

लॉरेंस बिश्नोई

31 वर्षीय लॉरेंस बिश्नोई 2017 से राजस्थान की भरतपुर जेल में हैं. उसपर हत्या का प्रयास, घुसपैठ, डकैती और हमला जैसे कई मामले दर्ज है.

गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह (Satinder Singh) है. वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. गोल्डी बराड़ भारत में कई आपराधिक मामलों में वांछित है. उस पर 2021 में फरीदकोट जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान (Gurlal Singh Pehlwan) की हत्या का भी आरोप है. वह अभी कनाडा में छिपा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि मूसेवाला की मां मानसा जिले में मूसा गांव की सरपंच हैं, जबकि पिता एक पूर्व सैनिक हैं. मूसेवाला विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे. मूसेवाला ने मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\