Sambhal Violence: संभल जा रहे थे सपा के यूपी प्रभारी श्याम लाल पाल, पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, पार्टी ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रभारी श्याम लाल पाल शनिवार को संभल जा रहे थे. लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट करने पर समजवादी पार्टी ने अपने एकस्म पर नेताओं के पोस्टर को पोस्ट कर विरोध जताया है. स

(Photo Credits ANI)

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रभारी श्याम लाल पाल शनिवार को संभल जा रहे थे. लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट करने पर समजवादी पार्टी ने अपने एकस्म पर नेताओं के पोस्टर को पोस्ट कर विरोध जताया है. सपा ने एक्स पर लिखा,सत्ता के इशारे पर पुलिस ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी को संभल जाने से रोका, घर में किया नज़रबंद. संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही भाजपा सरकार, घोर निंदनीय!

वहीं समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे से पहले लखनऊ में विधायक माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है. जिसका सपा अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़े: Sambhal Mosque Survey Case: ‘संभल मस्जिद केस में कोई एक्शन ना ले निचली अदालत’, मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

 

सपा के यूपी प्रभारी श्याम लाल पाल हाउस अरेस्ट:

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता. भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्ची कार्रवाई करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.

Share Now

\