Omicron को लेकर WHO ने फिर दी वार्निंग, कहा- लक्षण हल्के लेकिन तेजी से फैल रहा है यह वेरिएंट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन स्ट्रेन के मामलों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. WHO ने कहा, चिंता की बात यह है कि यह अन्य प्रकार वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में, डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक, डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने ओमिक्रॉन के बारे में लोगों को आगाह किया. कोरोना का यह वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है. फाइजर की एंटी वायरल टेबलेट COVID के अत्यधिक जोखिम वाले मरीजों पर 89 प्रतिशत प्रभावी: फाइजर.

डॉ पूनम खेत्रपाल ने कहा, ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के पिछले किसी भी वेरिएंट के मुकाबले अधिक तेजी से फैल रहा है और किसी को भी इसे हल्का नहीं कहना चाहिए. डॉ पूनम खेत्रपाल ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास जो जानकारी और सबूत हैं उनके अनुसार ओमिक्रॉन पिछले वेरिएंट के मुकाबले में कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन से दोबारा संक्रमित होने का खतरा बढ़ा है, लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अभी हमें और जानकारियों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अभी भी हमारे पास बहुत सीमित डाटा है, अभी और जानकारी जुटाने की आवश्यकता है.

डब्ल्यूएचओ की अधिकारी ने कहा, "हमें ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. भले ही ओमाइक्रोन कम गंभीर है, लेकिन मामलों की भारी संख्या एक बार फिर हमें प्रभावित कर सकती है."