जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने किया आतंकियों का घेराव, दोनों तरफ से फायरिंग जारी, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ शोपियां के संग्रान गांव में हो रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी, इसके बाद आतंकियों के तलाश के लिए अभियान चलाया गया.

Close
Search

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने किया आतंकियों का घेराव, दोनों तरफ से फायरिंग जारी, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ शोपियां के संग्रान गांव में हो रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी, इसके बाद आतंकियों के तलाश के लिए अभियान चलाया गया.

देश Vandana Semwal|
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने किया आतंकियों का घेराव, दोनों तरफ से फायरिंग जारी, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में शोपियां (Shopian) में सोमवार सुबह सुरक्षा (Indian Army) बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ शोपियां के संग्रान गांव में हो रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी, इसके बाद आतंकियों के तलाश के लिए अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों का घेराव किया है. आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद से दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. सुरक्षा बलों के अनुसार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. इलाके को घेर लिया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए दोनों आतंकी संगठन के कमांडर रियाज नायकू के नजदीकी थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के शारशाली इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया.

गौरतलब है कि सेना ने बुधवार को जिसमें नवीद जट को भी मार गिराया था. बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर जट पर जम्मू-कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का आरोप था और वह इसी साल फरवरी में इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया था. पाकिस्तानी आतंकी नवीद जट को कल बडगाम में एक मुठभेड़ में उसके एक साथी के साथ मार गिराया गया. हालांकि एक आतंकी को भीड़ बचाने में कामयाब रही. घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change