सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी: शोपियां में 2 आतंकी हुए ढेर
कुमडलान गांव में 5-6 आतंकियों के छिपे होने का शक है. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया. लेकिन सेना ने हालात पर काबू पा लिया है
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने जब आतंकियों के मौजदूगी की जानकारी मिली तो उन्होंने कुमडलान गांव को चारों ओर से घेर लिया. जिसके के बाद सेना ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने सेना पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बता दें कि इस हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं और 3 आतंकीयों को सेना मारा गया. बता दें कि एक आतंकवादी के पिता मुहम्मद इशाक नायकू का बेटे के मुठभेड़ में फंसने की खबर सुनकर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
खबरों के मुताबिक कुमडलान गांव में 5-6 आतंकियों के छिपे होने का शक है. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया. लेकिन सेना ने हालात पर काबू पा लिया है. आम लोग मुठभेड़ के शिकार न बने इसलिए पूरे इलाके को सेना अब खाली करवा रही है. इस अभियान में सेना के साथ सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात है. फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक गांव में खोज अभियान के दौरान भीड़ के पथराव करने से सुरक्षाबलों द्वारा कथित गोलीबारी में किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. कुलगाम में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र को चारों ओर से घेरने के दौरान हावुरा और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों ने आतंकवाद रोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश की थी.