Bollywood Drugs Controversy: संजय राउत ने किया जया बच्‍चन के बयान का समर्थन, कहा- फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने वालों को रोकना चाहिए
जया बच्चन व संजय राउत (Photo Credits Twitter/ANI)

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में निकले बॉलीवुड ड्रग एंगल को लेकर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (BSP) की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (jaya bachchan) ने मंगलवार को उन अभिनेताओं को फटकार लगाई, जिन्होंने इस इण्डस्ट्री को 'गटर' कहा है. अब इस मामले में में शिवसेना के प्रवक्‍त संजय राउत (Sanjay raut) भी कूद गए हैं. उन्‍होंने जया बच्‍चन के बयान का समर्थन किया है.

मीडिया के बातचीत में राउत ने कहा कि जया बच्चन ने सही कहा कि कुछ लोगों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही हैं. जबकि यह इंडस्ट्री पांच लाख लोगों को रोजगार दे रहा है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे लोग इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें रोकना रोकना चाहिए. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Questions Jaya Bachchan: कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला, पूछा- “अगर आपकी बेटी श्वेता नंदा को ड्रग्स देकर प्रताड़ित किया जाता तो आप क्या कहती

दरअसल मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान जया बच्चन सदन में महाराष्ट्र में ड्रग्स को लेकर मचे बवाल पर किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने उद्योग के जरिए नाम कमाया है, उन्होंने इसे एक नाली (गटर) कहा है.  मैं पूरी तरह से असहमत हूं. मैं इनसे खुद को अलग करती हूं. मुझे उम्मीद है सरकार ऐसा करने वालों को रोकेगी. उन्होंने कहा कि उद्योग में ऐसे लोग हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में शामिल हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है. (इनपुट आईएएनएस)

.