Shivraj Singh Wishes On New Year 2024:  मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर नए साल की दी बधाई, जानें क्या कहा- VIDEO
Photo Credits: PTI

Shivraj Singh Wishes On New Year 2024: आज यानी रविवार रात 12 बजे के बाद नया साल 2024 लग जायेगा. नए साल को लेकर हर कोई अपने चाहने वालों को बधाई दे रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अपने प्रदेश के लोगों को एक वीडियो जारी कर नए साल की बधाई दी है. शिवराज सिंह ने लिखा, वर्ष 2023 विदा ले रहा है और 2024 का आगमन हो रहा है. नये वर्ष का स्वागत, लेकिन जब मैं पुराने की तरफ नजर डालता हूँ, तो मन आत्मसंतोष और आनंद से भर जाता है.

वहीं आगे शिवराज सिंह ने लिखा, भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है. इसका यह सीधा अर्थ है कि जनता सरकार के काम से प्रसन्न थी. पीएम मोदी की लोकप्रियता, संगठन के कार्यकर्ताओं का काम और समविचारी संगठनों के प्रयास; सबने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह भी पढ़े: New Year 2024 Wishes: नव वर्ष की इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं

वही अपने संदेश में शिवराज सिंह ने कहा कि मैं इस प्रसन्नता के साथ कि लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता के मन में स्नेह और विश्वास है; आनंद के साथ विदा हुआ हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन यादव 51 जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के सभी कामों को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे और आगे ले जायेगी.