शिवपाल सिंह यादव बोले, पद कोई मायने नहीं रखता, सपा के लिए जीवन भर करूंगा काम
Shivpal Singh Yadav (Photo Credits:PTI)

प्रयागराज, 20 दिसंबर : सपा के विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता. पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा. पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को प्रयागराज के नैनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है. वह आजीवन सपा में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह ठीक से निभाएंगे, अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे. कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह मेरा अंतिम फैसला है. हालांकि उन्होंने यह भी गिनाया कि मैं प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं. महासचिव रह चुका हूं. नेता विपक्षी दल रह चुका हूं और साथ ही मैंने चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई है. लेकिन इसके बावजूद किसी पद को पाने की कोई लालसा नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता." शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था, लेकिन वह दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने राजनीति में हलचल मचा दी. यह भी पढ़ें : Delhi Drug Gang: दिल्ली पुलिस ने दो ड्रग गिरोह का किया पदार्फाश, 5 तस्कर गिरफ्तार

शिवपाल ने कहा कि सपा हमारी पार्टी है. नेताजी की बनाई हुई पार्टी है, इसलिए पद मिले या ना मिले मैं आजीवन इसी में रहूंगा. शिवपाल यादव से जब यह पूछा गया कि उन्हें नेता विपक्षी दल बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन दो हफ्ते बाद भी अखिलेश यादव ने इसका एलान नहीं किया तो शिवपाल ने कहा कि वह पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं, इस वक्त अखिलेश इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से एवं बेहतर तरीके से निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पद पाना ही सब कुछ नहीं होता, वह निकल पड़े हैं तो पार्टी को इसका फायदा जरूर मिलेगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव के लखनऊ छोड़कर जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है. इससे पार्टी मजबूत होगी और बदलाव साफ तौर पर नजर भी आने लगा है. अखिलेश इसी तरह बाहर निकलते रहें तो पार्टी को और फायदा होगा. शिवपाल यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. विपक्ष का ऐसा उत्पीड़न इससे पहले कभी नहीं हुआ. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है. मौजूदा सरकार के राज में महंगाई और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.

शिवपाल यादव ने दावा किया कि पार्टी निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. प्रसपा से आए जो नेता मजबूती से दावेदारी पेश करेंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. उन्होंने मौजूदा सरकार के बुलडोजर कल्चर पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार ने जो परंपरा शुरू की है उसके नतीजे आने वाले दिनों में और खतरनाक हो सकते हैं. शिवपाल यादव ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई फायरिंग और मारपीट की घटना को दुखद बताया. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.