Sanjay Gaikwad Controversy: मुंबई के आकाशवाणी कैंटीन में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित रूप से एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर चारों ओर से आलोचनाएं हो रही हैं और विधायक से माफी की मांग की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है.
गायकवाड़ ने दी सफाई, माफी से किया इनकार
वायरल वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए संजय गायकवाड़ ने कहा कि कैंटीन में जो भोजन परोसा गया था, वह "जहर से कम नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा.मुझे कोई पछतावा नहीं है. जो मैंने लगभग खाया, वह जहर था. जिन्होंने ऐसा अनुभव नहीं किया, वे इसे नहीं समझ सकते. यह भी पढ़े: MLA Sanjay Gaikwad Slaps Canteen Worker: ‘मेरा इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत,’ कैंटीन में मारपीट पर विधायक संजय गायकवाड़ की सफाई
कैंटीन का लाइसेंस निलंबित
इस मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भी कड़ा रुख अपनाया है. एफडीए ने आकाशवाणी विधायक कैंटीन का संचालन करने वाली अजंता कैटरर्स कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. एफडीए अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, शेजवान चटनी, तेल और तुअर दाल के नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, 14 दिनों में रिपोर्ट आएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY