Mumbai: शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर ने 'कराची स्वीट्स' मालिक को दुकान का नाम बदलने को कहा- Video
शिवसेना नेता ने कराची नाम बदलने को कहा (Photo Credits: ANI)

मुंबई: शिवसेना नेता नितिन मधुकर नंदगांवकर (Nitin Nandgaokar) एक बार फिर खबरों में हैं. नंदगांवकर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मुंबई के बांद्रा (Bandra) वेस्ट में 'कराची स्वीट्स' (Karachi Sweets) के मालिक से "कराची" नाम बदलने के लिए कह रहे हैं. शिवसेना  (Shiv Sena) नेता ने दुकान मालिक को "कराची" शब्द की जगह मराठी शब्द रखने को कहा. शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर इस वीडियो में मुंबई बांद्रा वेस्‍ट में स्थित 'कराची स्वीट्स ' का नाम बदलकर कुछ मराठी नाम रखने को कह रहे हैं.

वीडियो में नितिन नंदगांवकर ने दुकान मालिक को कहा कि "आपको यह करना होगा, हम इसके लिए समय दे रहे हैं. 'कराची' को मराठी में बदला जाए." शिवसेना नेता ने कहा, "मुंबई में आप 'कराची' का नाम नहीं रख सकते."

मुंबई में नहीं रख सकते 'कराची' नाम:

यह पहली बार नहीं है कि नंदगांवकर अपने ऐसे किसी काम के लिए चर्चा में हैं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पूर्व सदस्य रहे शिवसेना नेता को इस साल फरवरी में माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास कई महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.