Shiv Jayanti 2021: छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने किया याद
छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को जुन्नार शहर के समीप शिवनेरी के किले में हुआ था. उनकी वहीं 391वीं जयंती पर देश के दिग्गज राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. शिव जयंती के इस खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें याद किया है
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: देश भर में आज मराठा साम्राज्य के महान शासक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती (Birth Anniversary) मनाई जा रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को जुन्नार शहर के समीप शिवनेरी के किले में हुआ था. उनकी वहीं 391वीं जयंती पर देश के दिग्गज राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. शिव जयंती के इस खास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर शिवाजी महाराज की जयंती की देशवासियों को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनके अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी. जय शिवाजी!
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है- राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी अद्वितीय बुद्धिमता, अद्भुत साहस व उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल से सुशासन की स्थापना की। अपनी दूरदर्शिता से उन्होंने एक मजबूत नौसेना बनाई व कई जन-कल्याणकारी नीतियों की भी शुरुआत की। ऐसे राष्ट्रगौरव को कोटि-कोटि वंदन. यह भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: महान शूरवीर योद्धा थे छत्रपति शिवाजी महाराज, जानें उनकी शौर्य गाथाएं
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें याद किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है- शौर्य, साहस और पराक्रम के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि शिवाजी महाराज के पिता शाहजी भोसले को पुणे के नजदीक एक छोटी-सी जागीर मिली थी, चूंकि पिता का ज्यादा समय बीजापुर में बीतता था, इसलिए शिवाजी अपनी मां जीजामाता के साथ पुणे में रहते थे. बचपन से ही जीजा माता ने शिवाजी को एक सर्वशक्तिशाली योद्धा के तौर पर गढ़ा. शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं.