04 May, 16:14 (IST)
शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने निर्णायक जीत दर्ज की है. कुल 34 वार्डों में से 24 वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. 9 वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक वार्ड में CPI (M) ने कब्ज़ा जमाया है.
04 May, 15:22 (IST)
शिमला नगर निगम के 19 वार्ड पर कांग्रेस जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बीजेपी महज 7 वार्ड पर जीत दर्ज कर पाई है. वहीं सीपीआईएम ने 1 वार्ड पर जीत दर्ज की है.
28.छोटा शिमला कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान जीते
कांग्रेस 19 वार्ड पर जीत
भाजपा 7 वार्ड पर जीत
सीपीआईएम 1 वार्ड पर जीत 1 वार्ड
बालूगंज का परिणाम अटका शेष 6 पर गिनती जारी@CMOFFICEHP @PIBShimla— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) May 4, 2023