Share Market Update Today: शेयर बाजार में कोहराम जारी, सेंसेक्स 156 अंक टुटा, निफ्टी भी गिरा
भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के चलते व्यापार पर भी असर पड़ा है. भारतीय मार्केट भी लगातार जूझता हुआ दिखाई पड़ रहा है. सोमवार से बाजार में जारी गिरावट लगातार जारी है. हालांकि गुरूवार को सेंसेक्स तेजी के साथ खुला लेकिन फिर उसमे गिरावट देखने को मिली है.
नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के चलते व्यापार पर भी असर पड़ा है. भारतीय मार्केट (Indian Market) भी लगातार जूझता हुआ दिखाई पड़ रहा है. सोमवार से बाजार में जारी गिरावट लगातार जारी है. हालांकि गुरूवार को सेंसेक्स तेजी के साथ खुला लेकिन फिर उसमे गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 156.19 अंक टूटकर 28,132 पर खुला है. अगर की निफ्टी की बात करें तो वह 53.50 अंक टूट कर 8,212.30 के स्तर पर रहा. पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र बनें यस बैंक के शेयर भी गोता लगा रहे हैं. हालांकि मंगलवार को थोड़ी तेजी जरूर देखने को मिली थी.
वही गुरूवार को सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक नुकसान झेलना इसमें 10.24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है. इसके साथ ही एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. यह भी पढ़े-Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप जारी, सेंसेक्स 1770 अंक टूटा
ज्ञात हो कि गुरूवार को आईटीसी, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और हीरो मोटो कार्प के शेयरों को प्रॉफिट जरूर हुआ है. एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो गुरूवार को दक्षिण कोरिया का कोस्पी में सर्वाधिक 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी. हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक ने भी कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं किया और गिरावट के साथ बंद हुए.