मुंबई: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पदभार संभालते ही निवेशकों में कोरोना महामारी से उपजी दहशत कम हुई है. इसका स्पष्ट संकेत विदेशी बाजारों के साथ ही घरेलू शेयर बाजार की जोरदार बढ़त के साथ मिल रहा है. गुरुवार को विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर भी झूम उठा है. सेंसेक्स ने ऐतिहासिक बढ़त बनाते हुए पहली बार 50 हजार के आंकड़े को पार किया. शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, तेजड़िया लिवाली से सेंसेक्स 834 अंक उछला
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने आज भी हरे निशान के साथ कारोबार शुरू किया है. सुबह से ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल देखी जा रही है. दरअसल ऐसा अच्छा वैश्विक संकेत के चलते हो रहा है.
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते एशियाई बाजार समेत अमेरिकी वायदा बाजार को बीते साल काफी नुकसान हुआ था. लेकिन बुधवार को जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने से निवेशकों में एक नई उम्मीद जग गई है. परिणामस्वरूप विदेशों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान पर आ गया.
Sensex crosses 50,000 mark in pre-opening session pic.twitter.com/rfEX66qkkZ
— ANI (@ANI) January 21, 2021
आज सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 282.35 अंकों यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 50,074.47 पर पहुंच गया. इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.65 अंकों यानि 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 14,730.35 पर कारोबार कर रहा था.