मुंबई: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) गुरुवार को गिरावट के साथ शुरू हुआ जिसके बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए बंद कर दी गयी. BSE और NSE में शुरुवात से ही कोहराम मच गया था जिसके चलते व्यापर को बंद कर दिया गया था. हालांकि, जब व्यापर दुबारा शुरू हुआ तो दोनों इंडेक्स में रिकवरी देखि गयी. कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार हुआ है.
करीब 45 मिनट तक कारोबार बंद रहने के बाद जब एक बार फिर ट्रेडिंग शुरू हुई तो बाजार की हालत में सुधार आया और BSE खबर लिखने के समय 5 पॉइंट की बढ़त से व्यापार कर रहा है. जबकि निफ्टी 42.35 पॉइंट की गिरावट के बाद 9,142 अंकों पर व्यापर कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स और निफ्टी 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया, जिसके कारण ट्रेडिंग रोकनी पड़ी और करीब 45 मिनट तक कारोबार नहीं हुआ. इस दौरान निवेशक न तो शेयर खरीद सके और न ही बेच सके. यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज भी तबाही, सेंसेक्स और निफ्टी में ट्रेडिंग बंद
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में पिछले 12 साल में पहली बार जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में मचे हाहाकार को व्यापारियों ने ब्लैक फ्राइड (शुक्रवार की 13 तारीख) करार दिया है. वहीं दूसरी तरफ वैश्विक बाजारों में भी गुरुवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है, डॉव जोन्स में 1987 के ब्लैक मंडे के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली जब इंडेक्स 22 फीसदी तक नीचे आ गया और डॉव जोंस 10 फीसदी गिरकर 2,350 अंकों पर बंद हुआ.