![शेयर बाजार में आज फिर रौनक, सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी ने भी 400 अंकों की मारी छलांग शेयर बाजार में आज फिर रौनक, सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी ने भी 400 अंकों की मारी छलांग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/09/share-market-4-380x214.jpg)
मुंबई: कारोबारी सप्ताह का चौथा दिन शेयर बाजार (Share Market) के लिए बेहतर साबित हो रहा है. कोरोना (Coronavirus) संकट के बावजूद घरेलु बाजार में अच्छा कारोबार हो रहा है. यहीं वजह है कि गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) फिर 30 हजार का आंकड़ा पार कर गया. जबकि निफ्टी (Nifty) में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल शेयर बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा है.
आज सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1500.29 अंकों यानी 5.26 फीसदी की बढ़त के साथ 30036.07 पर पहुंच गया. इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 413.80 अंकों यानि 4.97 फीसदी की मजबूती के साथ 8731.65 पर कारोबार कर रहा था. Share Market Update: पहली बार 42 हजार अंक के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
उल्लेखनीय है कि बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज,निजी क्षेत्र के बैंकों और मारुति की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,862 अंक उछलकर 28,535.78 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 516.80 अंक यानी 6.62 प्रतिशत मजबूत होकर 8,317.85 अंक पर बंद हुआ. यह किसी एक दिन में एक दशक की सबसे बड़ी तेजी है.
दरअसल कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत सरकार द्वारा उठाए गए क़दमों और वैश्विक बाजारों में तेजी का घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. अमेरिकी संसद द्वारा कोरोना संकट से उबरने के लिए 2,000 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज के ऐलान से वैश्विक बाजारों में तेजी आई. इन सब वजहों से निवेशकों का हौसला बढ़ा.