Maharashtra: शरद पवार ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की बैठक की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने और चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की.

Sharad Pawar | X

मुंबई, 27 मार्च: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने और चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने बारामती को छोड़कर अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस भी शामिल हैं. राकांपा (शरदचंद्र पवार) भिवंडी सहित कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है.

इससे पहले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महाराष्ट्र के लिए 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही हैं, जिन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में राकांपा (शरदचंद्र पवार) की बैठक में पार्टी नेता जयंत पाटिल, अनिल देशमुख और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए. इस अवसर पर माढ़ा के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता कमलाकर माने अपने समर्थकों के साथ राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\