शाहीन बाग: बुर्के में कैमरा छिपाकर विरोध प्रदर्शन में पहुंची राइट विंग यूट्यूबर गुंजा कपूर, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस के हवाले; देखें वीडियो
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध जारी है. दूसरी तरफ दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग का मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को अचानक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक महिला बुर्का पहनकर प्रदर्शनकारियों के बीच वीडियो बनाते हुए पकड़ी गयी.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. दूसरी तरफ दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का मुद्दा छाया हुआ है. इस मसले को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक महिला बुर्का पहनकर प्रदर्शनकारियों के बीच वीडियो बनाते हुए पकड़ी गयी. इस महिला की पहचान राइट विंग यूट्यूबर गुंजा कपूर (Right Wing YouTuber Gunja Kapoor) के रूप में हुई है. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं को जब पता चला कि वो गैर-मुस्लिम है तो वहां मौजूद महिलाओं ने उससे पूछा कि वह बुर्का पहनकर क्यों आयी है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि महिलाओं का एक ग्रुप गुंजा कपूर से अपने इरादे जाहिर के लिए कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है. महिलाएं कह रही हैं कि अगर आप मीडिया से हैं तो यहां पर स्वतंत्र रूप से वीडियो शूट कर सकती हैं. साथ ही एक महिला वीडियो में गुंजा से पूछते हुए सुनाई पड़ रही है कि आपने बुर्का क्यों पहना हुआ है और चुपके से वीडियो क्यों बना रही है. यह भी पढ़े-शाहीन बाग फायरिंग में कपिल गुर्जर को लेकर बड़ा खुलासा- जानें कौन है AAP से जुड़ा ये शख्स, कैसे बन गया Journalism के स्टूडेंट से शूटर
देखें वीडियो- गुंजा कपूर से पूछताछ करती हुई शाहीन बाग की महिलाएं .
लोगों ने पूछा- बुर्का पहनने की जरूरत क्यों पड़ी.
इस वाकये के बाद मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने गूंजा कपूर को वहां से हटाते हुए अपनी हिरासत में ले लिया. इस खबर को लिखें जाने तक यूट्यूबर या दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया था.
गुंजा कपूर को दिल्ली पुलिस अपनी हिरासत में लेकर गई-
ज्ञात हो की दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ 15 दिसंबर 2019 से विरोध प्रदर्शन जारी है. इससे पहले शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने फायरिंग को अंजाम दिया था. जिसे पुलिस ने मौके से तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया था. आरोपी की पहचान कपिल गुज्जर के तौर पर हुई है.