दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर (Kapil Gujjar) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा है. कपिल और उसके पिता ने साल 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस बात खुलासा किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की फोन की कुछ व्हाट्स एप वीडियो, फोटो मिटा दिए गए थे. टेक्निकल टीम की मदद से सब रिकवर कर लिया गया. वहीं इस खुलासे के बाद दिल्ली के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है जिससे वे सीएम केजरीवाल की सरकार घेर सकें. इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रतिकिया दी है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अभी चुनाव के पहले कितने फोटो मिलेंगे, कितने वीडियो मिलेंगे, कितनी साजिशें मिलेगीं आप लोग देखते रहिए. चुनाव के 3-4 दिन जो बचे हैं उसमें BJP गंदी राजनीति करेगी. किसी का किसी के साथ (कपिल गुर्जर) फोटो मिलने का क्या अर्थ है, आप अपराध की जांच कीजिए. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कपिल के पिता गजे सिंह नजर आ रहे हैं.
Sanjay Singh, AAP: Amit Shah is the Home Minister of the country at this time, now just before elections, photos & conspiracies will be found. 3-4 days are left for the elections, BJP will do as much dirty politics as they can. What does having a picture with someone means? https://t.co/Cx0eXtfDXB pic.twitter.com/OdCgSYIum2
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बता दें कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के फोन की कुछ व्हाट्स एप वीडियो, फोटो मिटा दिए गए थे. लेकिन टेक्निकल टीम की मदद से सब रिकवर कर लिया गया है. रिकवरी के दौरान मिले फोटो देखने के बाद पता चला कि उसने 2019 में आप पार्टी को ज्वाइन किया था. उसने खुद इस बात को कुबूला है.
कौन है कपिल गुर्जर ?
शाहीनबाग में शनिवार को हवा में गोलियां चलाकर बवाल मचा देने वाला आरोपी युवक कपिल गुर्जर पत्रकार बनना चाहता था. पत्रकारिता में एडमिशन भी लिया. जैसे-तैसे एक साल पत्रकारिता की पढ़ाई की. मन नहीं लगा तो गांव में ही पिता और भाइयों के बिजनेस में शरीक हो गया. शनिवार को दोपहर में घर से खाना खाकर बाहर गया. घर से निकलते वक्त बोल कर गया कि, घूमने जा रहा हूं. शाम करीब पांच बजे शाहीन बाग में जब टीवी पर कपिल गुर्जर द्वारा गोली चला देने की खबरें देखीं तो, परिवार और दल्लूपुरा गांव में कोहराम मच गया. फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह गुर्जर कुछ साल पहले बसपा से दिल्ली नगर निगम का चुनाव भी लड़े थे. उस चुनाव में वे हार गए. उसके बाद से ही हम सब भाई पिता के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और दूध के कारोबार कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले विरोध प्रदर्शन जारी है. (IANS इनपुट )