नई दिल्ली:- स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह की आज 121वी जयंती (Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary) हैं. आज के ही दिन पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था. उधम सिंह की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, साहस व शौर्य के अद्वितीय प्रतीक उधम सिंह का जीवन दर्शता है कि एक भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना कितनी प्रखर होती है. शहीद उधम सिंह जी के पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अविस्मरणीय अध्याय लिखा. ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन.
बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने ट्वीट कर लिखा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर शहीद उधम सिंह को नमन किया.
अमित शाह का ट्वीट:-
साहस व शौर्य के अद्वितीय प्रतीक उधम सिंह का जीवन दर्शता है कि एक भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना कितनी प्रखर होती है। शहीद उधम सिंह जी के पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अविस्मरणीय अध्याय लिखा।ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।href="https://t.co/292Xzu4XHe">pic.twitter.com/292Xzu4XHe
— Amit Shah (@AmitShah) July 31, 2020
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से शहीद उधम सिंह के नमन नम किया गया. ट्वीट कर कहा, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के वीर सपूत शहीद उधमसिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहे. उन्होंने जलियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लेने के लिए बलिदान दिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का ट्वीट:-
Tribute to freedom fighter and a brave hero of India #ShaheedUdhamSingh on his birth anniversary.People continue to draw inspiration from his life and the sacrifice he made to avenge the killing of innocent Indians at the Jallianwala Bagh.@prahladspatel @secycultureGOI @PMOIndia pic.twitter.com/xweOtXAaDr
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) December 26, 2020
बीजेपी सांसद रवि किशन का ट्वीट:
जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले #अमर_शहीद_उधम_सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।#ShaheedUdhamSingh pic.twitter.com/HmoBbd2Rr7
— Ravi Kishan (@ravikishann) December 26, 2020
गौरतलब हो कि जनरल डायर ने 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में लोगों पर गोलियां चलवाई थी, जिसमें बड़ी संख्या में बेगुनाह भारतियों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल था. लेकिन इन सभी के बीच जनरल माइकल ओ डायर के अत्याचार से तिलमिलाए उधम सिंह ने जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) की मिट्टी हाथ लेकर कसम खाई.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ट्वीट:-
Inspiring in life and in death. #ShaheedUdhamSingh #Jayanti
ਊਧਮ ਸਿੰਘ ਜਾ ਕੇ ਡਾਯਰ ਕੋਲੋਂ
ਜੇ ਬਦਲਾ ਲੈਂਦਾ ਨਾਂ...
ਆਪਾਂ ਹਿੱਕ ਤਾਣ ਕੇ ਤੁਰਦੇ ਨਾਂ,
ਸਾਨੂੰ ਕੋਈ #ਪੰਜਾਬੀ ਕਹਿੰਦਾ ਨਾਂ...
Udham Singh Jaa Ke Dyer kolon
je badla lenda naa...
Aapan Hikk taan ke turde naa
Sanu koi #Punjabi Kehnda Naa.
— Pawan Khera (@Pawankhera) December 26, 2020
केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट:-
जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।#ShaheedUdhamSingh pic.twitter.com/KiNDJJcxxI
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 26, 2020
उन्होंने माइकल ओ डायर को सबक सिखाने की का प्रतिज्ञा ली और 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को लंदन की रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी के हाल में गोली मार दी. जिसके बाद 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.