Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary: शहीद उधम सिंह की 121वीं जयंती पर देश ने किया याद, इन नेताओं ने किया नमन

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से शहीद उधम सिंह के नमन नम किया गया. ट्वीट कर कहा, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के वीर सपूत शहीद उधमसिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहे. उन्होंने जलियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लेने के लिए बलिदान दिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.

देश Manoj Pandey|
Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary: शहीद उधम सिंह की 121वीं जयंती पर देश ने किया याद, इन नेताओं ने किया नमन
शहीद उधम सिंह

नई दिल्ली:- स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह की आज 121वी जयंती (Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary) हैं. आज के ही दिन पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था. उधम सिंह की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, साहस व शौर्य के अद्वितीय प्रतीक उधम सिंह का जीवन दर्शता है कि एक भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना कितनी प्रखर होती है. शहीद उधम सिंह जी के पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता सं-2020/" title="दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020" >दिल्ली विधानसभा चुनाव

  • झारखंड विधानसभा चुनाव
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव
  • Close
    Search

    Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary: शहीद उधम सिंह की 121वीं जयंती पर देश ने किया याद, इन नेताओं ने किया नमन

    मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से शहीद उधम सिंह के नमन नम किया गया. ट्वीट कर कहा, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के वीर सपूत शहीद उधमसिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहे. उन्होंने जलियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लेने के लिए बलिदान दिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.

    देश Manoj Pandey|
    Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary: शहीद उधम सिंह की 121वीं जयंती पर देश ने किया याद, इन नेताओं ने किया नमन
    शहीद उधम सिंह

    नई दिल्ली:- स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह की आज 121वी जयंती (Shaheed Udham Singh 121st Birth Anniversary) हैं. आज के ही दिन पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था. उधम सिंह की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, साहस व शौर्य के अद्वितीय प्रतीक उधम सिंह का जीवन दर्शता है कि एक भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना कितनी प्रखर होती है. शहीद उधम सिंह जी के पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अविस्मरणीय अध्याय लिखा. ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन.

    बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने ट्वीट कर लिखा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर शहीद उधम सिंह को नमन किया.

    अमित शाह का ट्वीट:-

    मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से शहीद उधम सिंह के नमन नम किया गया. ट्वीट कर कहा, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के वीर सपूत शहीद उधमसिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहे. उन्होंने जलियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों की हत्या का बदला लेने के लिए बलिदान दिया. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल माइकल ओ डायर को मौत के घाट उतारकर भारतीयों का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन.

    मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का ट्वीट:- 

    बीजेपी सांसद रवि किशन का ट्वीट:

    गौरतलब हो कि जनरल डायर ने 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में लोगों पर गोलियां चलवाई थी, जिसमें बड़ी संख्या में बेगुनाह भारतियों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल था. लेकिन इन सभी के बीच जनरल माइकल ओ डायर के अत्याचार से तिलमिलाए उधम सिंह ने जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) की मिट्टी हाथ लेकर कसम खाई.

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ट्वीट:-

    केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट:-

    उन्होंने माइकल ओ डायर को सबक सिखाने की का प्रतिज्ञा ली और 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को लंदन की रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी के हाल में गोली मार दी. जिसके बाद 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    gamingly