Shah Rukh Khan Reacts on Subramanian Swamy: शाहरुख खान ने बताई सच्चाई, कतर से भारतीय नौसैनिकों की रिहाई में नहीं थी भूमिका- (Watch Letter)

शाहरुख खान की टीम ने एक बयान जारी कर कतर मामले में अभिनेता की भागीदारी से इनकार कर दिया है.

Shah Rukh Khan Credit- ANI

Shah Rukh Khan Reacts on Subramanian Swamy: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का योगदान है. अब शाहरुख खान की टीम ने एक बयान जारी कर इस मामले में अभिनेता की भागीदारी से इनकार कर दिया है. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अफवाहों का खंडन करते हुए एक बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इसमें कहा गया है कि ऐसे किसी भी मामले में अभिनेता की भागीदारी का दावा निराधार है. 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में भारत सरकार ने अहम कूटनीतिक भूमिका निभाई है. अन्य भारतीयों की तरह शाहरुख खान भी नौसेना अधिकारियों के सुरक्षित घर वापसी पर खुश हैं. वह सभी को शुभकामनाएं देते हैं.

शाहरुख खान की टीम का लेटर देखें: 

मंगलवार को पीएम मोदी के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर तंज कसा था, उन्होंने लिखा था- पीएम मोदी अपनी कूटनीति में विफल रहे. कतर से नौसेना के पूर्व सैनिकों की वापसी के लिए उन्होंने सिनेमा स्टार शाहरुख खान से मदद ली है. विदेश मंत्रालय और NSA कतर के शेखों को मनाने में विफल साबित हुए. इसलिए पीएम मोदी ने शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. इसके बाद हमारे नौसेना के 9 पूर्व अधिकारी सकुशल स्वदेश लौट पाए. इसलिए पीएम मोदी को शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Subramanian Swamy’s Comment on PM Modi: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा, बोले- कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों को पीएम मोदी ने नहीं शाहरुख खान ने छुड़ाया (Watch Tweet)

दरअसल, शाहरुख खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए कतर गए हुए थे. इस दौरान कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी ने उनका जोरदार स्वागत किया था. इसी को आधार मानते हुए बीजेपी नेता ने पूर्व नौसेना के अधिकारियों की रिहाई में उनका हाथ होने का दावा किया था.

बता दें, अगस्त 2022 में जासूसी के एक कथित मामले में नौसेना के 8 अधिकारियों को कतर में हिरासत में ले लिया गया था. कतर अधिकारियों ने उनपर पनडुब्बी पर जासूसी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें पहले मौत की सजा सुनाई गई थी फिर सजा को कम कर दिया गया था. हालांकि, मंगलवार वह रिहा होकर सकुशल भारत लौट आए हैं.

Share Now

\