महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सेक्स वर्कर्स को दिसंबर तक हर माह मिलेगी 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र भी परेशान हैं. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी क्षेत्रों पर इसका असर देखने को मिला है. वहीं सेक्स वर्कर की आर्थिक हालात भी कोरोना वायरस के कारण बिगड़ गई है. इनकी मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने मुंबई की सेक्स वर्कर्स (Sex Workers)  को दिसंबर तक पांच हजार रुपये देने के बारे में घोषणा की है. ताकि उन्हें अपना जीवन चलाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़ा.

सरकार की तरफ से सेक्स वर्कर्स के बारे में जो ऐलान हुआ है. उसके मुताबिक  यौनकर्मियों को अक्टूबर से दिसंबर तक प्रति माह पांच रुपये की वित्तीय सहायता  दिया जाएगा.  साथ ही जिन यौनकर्मियों के स्कूल जाने वाले बच्चे हैं, उन्हें 2,500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए लगभग 31,000 लाभार्थियों की पहचान की गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 6159 नए केस, 65 की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के महिला एंव बाल विकास विभाग ने मुंबई की 5600 सेक्स वर्कर्स की एक लिस्ट जारी की है. इनमें इनके 1592 बच्चे भी शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक उद्वव सरकार की ओर से इन्हें सहायता मुहैया करवाई जाएगी. जिसमें राशन और आर्थिक मदद शामिल है. ताकि इनकी जीविका चल सके.