हल्द्वानी, 31 मार्च : हल्द्वानी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार देर रात नैनीताल रोड़ पर स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक स्पाॅ सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. यहां से तीन महिलाओं सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला.
नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पाॅ सेंटरों की चेकिंग और छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम जब दुर्गा सिटी सेंटर और तिकोनिया स्थित स्पाॅ सेंटरों पर पहुंची, तो खलबली मच गई. यह भी पढ़ें : Nagpur- पुलिस के हत्ते चढ़ा ऐसा गिरोह जो पैसे लेकर करवाता था शादी, दुसरे दिन ही दुल्हन हो जाती थी फरार
नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पाॅ सेंटर में चेकिंग के दौरान टीम को तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालात में मिले. नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है. उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है. टीम ने यहां से बाजपुर निवासी युवक को भी गिरफ्तार किया है.
चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं. महिलाओं और युवकों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ- साथ टीम ने स्पाॅ सेंटर के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है.