Nitish Kumar Controversial Remarks: बिहार के सीएम के Sex एजुकेशन वाले बयान पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा का विरोध, कहा- नीतीश कुमार तुरंत मांगे माफ़ी
(Photo Credits ANI)

Nitish Kumar Controversial Remarks: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को जनसंख्या को रोकथाम को लेकर सदन में लड़कियों को लेकर बेतुका बयान दिया. जिसका विरोध शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार के बयान का महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी विरोध जताया है. रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से सीएम नीतीश कुमार से तत्काल माफी की मांग करता है. विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है.

रेखा शर्मा ने आगे कहा, ''उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है. कोई नेता लोकतंत्र में इतनी खुलेआम ऐसी टिप्पणियां कर सकता है तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि उसके नेतृत्व में राज्य को कितनी भयावहता का सामना करना पड़ रहा होगा. हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और पूरे मामले को लेकर जवाबदेही की मांग करते हैं." यह भी पढ़े: ‘Sex Education’ in Bihar Assembly: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर सेक्स एजुकेशन को लेकर अपनी बात दोहराई, इस बार सदन में लोगों को विस्तार से समझाया- VIDEO

Tweet:

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार के बयान का विरोध किया है. सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, नीतिशजी शर्म करो !महिलाओं के बारे में अश्लील,अभद्र,अपमानजनक टिप्पणी से पूरा बिहार शर्मिंदगी महसूस कर रहा है. ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत कैसे हुई?देश की महिलाओं से माफ़ी मांगें. तेजस्वी कह रहे हैं यह सेक्स एजुकेशन है ?क्या विधान सभा सेक्स एजुकेशन की जगह है?

वहीं भाजपा की एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि विधानसभा के लिए आज काला दिन है। मुख्यमंत्री ने जो भी कहा उससे बिहार की सभी महिला शर्मसार हैं, इतने शर्मनाक शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री ने क्यों किया, यह समझ से परे है. वे किस तरह के विकास पुरुष हैं.आज उन्होंने अपनी पूरी मर्यादा को शर्मसार कर दिया.