
Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. बुधवार सुबह 9:30 बजे ही इंडिया गेट पर तापमान 36°C दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आज पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस बार की गर्मी दिल्ली वालों के लिए 'धीमे धीमे उबालने वाली' मुसीबत बन गई है. न कोई ठंडी हवा, न बारिश की उम्मीद, बस सूरज का तांडव और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब दिल्ली में तापमान 43.8°C तक पहुंच गया.
यह सामान्य से करीब 3.6 डिग्री ज्यादा था. हीट इंडेक्स यानी गर्मी महसूस होने की तीव्रता और भी ज्यादा थी, जिससे शहर में सहनशीलता की सीमा टूटती नजर आई.
दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर
Delhi: Weather department issued an orange alert as temperature reached 36°C at 9:30 AM at India Gate. The temperature is expected to rise further throughout the day. pic.twitter.com/s8WWi7oJBt
— IANS (@ians_india) June 11, 2025
क्यों हो रही है इतनी तेज गर्मी?
मौसम विभाग के अनुसार, हाल ही में आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) कमजोर हो गए हैं. उनके जाने के बाद जो नमी बची थी, वो अब वातावरण में फंस गई है. ऊपर से उत्तर-पश्चिम भारत में मानसूनी हवाएं भी नहीं चल रही हैं. नतीजा गर्मी भी तेज और उमस भी जानलेवा हो रही है.
दिल्ली के सेंट्रल और वेस्टर्न जोन में हालात ज्यादा खराब हैं क्योंकि वहां घनी आबादी और पक्के निर्माण के चलते गर्मी ज्यादा महसूस होती है.
कल भी राहत की उम्मीद नहीं
IMD का अनुमान है कि बुधवार और गुरुवार को भी राजधानी में गर्मी अपने चरम पर रहेगी. दिन का तापमान 45°C के आसपास और रात का तापमान 29°C तक बना रह सकता है. यानी न दिन में चैन, न रात को राहत.
हालांकि 12 जून से आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, पर यह हवा की दिशा और अन्य मौसमी कारकों पर निर्भर करता है. यानी राहत की संभावना फिलहाल बेहद कम है.
दिल्ली की हवा भी ‘खराब’
गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. बुधवार सुबह दिल्ली का *एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 227 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. यह स्तर विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है.