
आज का मौसम, 11 जून 2025: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. जहां एक तरफ दक्षिण भारत में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं उत्तर-पश्चिम भारत अभी भी तेज गर्मी की चपेट में है. आइए जानते हैं 11 जून 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. दक्षिण भारत में 11 जून को बारिश जमकर होने वाली है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं और गरज-चमक की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के आंतरिक भागों में 12 जून से लेकर 16 जून तक अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु, तेलंगाना और रायलसीमा में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अगले तीन दिन गर्मी का टॉर्चर, 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान
11 जून 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान
11 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#imd #rain #weatherupdate #Rainfall #heatwave #mausam #monsoon2025 #weatherforecast #Rajasthan #punjab #harayana #UttarPradesh #jammu #himachalpradesh #MadhyaPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/cQiIxXYhoG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 10, 2025
पश्चिम भारत: मुंबई, गोवा में भारी बारिश के आसार
पश्चिम भारत के कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 11 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना है. 12 से 14 जून के बीच इन इलाकों में आंधी-तूफान (थंडर स्क्वॉल) और तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है. कोंकण और गोवा में 13 और 14 जून को अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.
उत्तर भारत: गर्मी से राहत नहीं, हीटवेव बरकरार
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. 11 जून को भी इन इलाकों में लू चलने और तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है. पश्चिम राजस्थान में तो हालात और भी गंभीर हैं, जहां 13 जून तक भीषण गर्मी और गर्म रातों का दौर जारी रहेगा.
पूर्व, उत्तर-पूर्व भारत: हल्की बारिश की उम्मीद
बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 11 जून को अच्छी बारिश की उम्मीद है. गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
क्या रखें ध्यान?
- दक्षिण भारत के जिन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां लोग घरों में ही रहें और जलभराव वाले इलाकों से बचें.
- उत्तर भारत में लू से बचने के लिए अधिक पानी पिएं, धूप में बाहर न निकलें और गर्मी में हल्के कपड़े पहनें.
- तटीय इलाकों में तेज़ हवाओं के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.