Heatwave Alert: उत्तरभारत में भीषण गर्मी की लहर, 33 लोगों की मौत, बिहार में तापमान ने तोड़ा 128 वर्षों का रिकॉर्ड; जाने IMD का मौसम का हाल
उत्तर भारत भीषण गर्मी (Heatwave Alert) से जूझ रहा है . सूरज आग उगल रहा है, जिसके कारण काफी गर्मी चल रही है. इस गर्मी की वजह से अब तक उत्तरप्रदेश में 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
North India Weather Forecast: (Heatwave Alert) से जूझ रहा है . सूरज आग उगल रहा है, जिसके कारण काफी गर्मी चल रही है. इस गर्मी की वजह से अब तक उत्तरप्रदेश में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वही बिहार में गर्मी ने करीब 128 वर्षों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
भीषण गर्मी (Heatwave) के कहर को देखते हुए और इसके परिणामस्वरूप सुबह 10 बजे से ही कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसी ही गर्मी के संकेत आईएमडी मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने दिए है. जिसके कारण अब मानसून कब शुरू होगा, इस ओर सभी का ध्यान है. ये भी पढ़े :Mumbai Weather Forecast: कैसा रहेगा मुंबई में आज का तापमान, जाने मौसम का हाल
बर्फीले शहरों में भी पहली बार तापमान बढ़ा
उत्तरभारत में गर्मी की लहर के चलते तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. ठंडे और पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी का अनुभव हो रहा है. पिथौरागढ जिले के 7,200 फीट की उंचाई पर बसे बर्फीले शहर मुन्सियारी में तापमान में पहली बार 31 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार किया है.हफ्ते के आखरी दिन ,मुन्सियारी में शनिवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और रविवार को बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया.
इस तापमान के कारण पहले के कई रिकॉर्ड भी टूट गए. ये असामान्य गर्मी उंचे राज्यों में भी दिखाई दे रही है. खासकर गूंजी से कैलास,पंचचुली और मिलम बेस कैंप के क्षेत्र 10,000 से 15,000 हजार की फीट पर बसे हुए है. इन प्रदेशों में भी दिन में गर्मी बढ़ रही है.
गर्मी के कारण हिमनदी और अन्य नदियों पर भी परिणाम
गर्मी की लहर के चलते हिमनदी पिघल चुकी है, जिसके कारण मिलम हिमनदी से उगम होनेवाली गोरी गंगा नदी के पानी में बढ़ोत्तरी हुई है.
लॅन्सडाउन और अन्य हिल्स स्टेशन
इस क्षेत्र के अन्य हिल स्टेशनों में भी गर्मी बढ़ी है. लॅन्सडाउन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. तो वही धनोल्टी में तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके विपरीत औली एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी की लहर
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई जिलों में लू चलने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बचे 10 जिलों में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी.
पंजाब में भी गर्मी
पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी स्थिति उतनी ही गंभीर है. पंजाब के चार जिले लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़ और अमृतसर रविवार को लू से प्रभावित रहे. लुधियाना में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो 1958 के बाद से इस क्षेत्र का सबसे अधिक तापमान है, जबकि पठानकोट में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में भी गर्मी की लहर
हरियाणा में भी गर्मी का प्रकोप जारी है और रविवार को फरीदाबाद में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने से लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.
इस बीच, क्षितिज पर आशा की किरणें दिख रही हैं.मौसम विभाग ने 18 जून से गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, 19 से 21 जून तक बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से परेशान हुए क्षेत्रों को कुछ राहत मिल सकती है.