Delhi Weather Today: दिल्ली में भीषण ठंड का कहर, कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Watch Video)

राजधानी दिल्ली के तापमान में आज भी गिरावट देखने को मिली है, जिससे ठंड बढ़ गई है. कोहरे के कारण दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसका असर यात्रियों पर पड़ा है.

Photo- ANI & PTI

Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली के तापमान में आज भी गिरावट देखने को मिली है, जिससे ठंड बढ़ गई है. कोहरे के कारण दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसका असर यात्रियों पर पड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार सुबह 316 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP के स्टेज-III प्रतिबंध हटा दिए थे. हालांकि, स्टेज-I और स्टेज-II के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे.

ये भी पढें: Uttarakhand Weather Update: 6 जनवरी से तापमान में बदलाव की संभावन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अक्षरधाम मंदिर क्षेत्र का दृश्य

राष्ट्रीय राजधानी में जारी है शीतलहर

रैन बसेरों का सहारा ले रहे बेघर लोग

तेज ठंड के कारण राजधानी के बेघर लोग यमुना बाजार, कश्मीरी गेट और एम्स जैसे इलाकों में बने रैन बसेरों का सहारा ले रहे हैं. यहां सभी बेड पूरी तरह भरे हुए हैं. वहीं, कई लोग सड़कों पर अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. डीयूएसआईबी (DUSIB) ने बेघर लोगों के लिए 235 पैगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित पूरी दिल्ली में रैन बसेरे संचालित हैं.

सावधानी बरतने अपील

दिल्ली में ठंड के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.

Share Now

\