दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन हुए बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दक्षिण दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए रविवार की शाम जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद कर दिये.डीएमआरसी ने कई ट्वीट में कहा कि पुलिस की सलाह पर जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गये. डीएमआरसी के अनुसार इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी।

दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन हुए बंद
दिल्ली मेट्रो ( फोटो क्रेडिट- IANS )

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दक्षिण दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए रविवार की शाम जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक और विश्वविद्यालय समेत कई मेट्रो स्टेशनों के द्वार बंद कर दिये. डीएमआरसी ने कई ट्वीट में कहा कि पुलिस की सलाह पर जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गये. डीएमआरसी के अनुसार इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी. इससे पूर्व डीएमआरसी ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन का प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिया था.

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुखदेव विहार के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा आश्रम स्टेशन के गेट नंबर 3 को बंद कर दिया गया है। ट्रेन सुखदेव विहार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.’’ यह भी पढ़े-दिल्ली में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद, केजरीवाल सरकार का ऐलान

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, शाहीन बाग के प्रवेश एवं निकास द्वार भी बंद कर दिए गए हैं और इन स्टेशनों पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी.


संबंधित खबरें

DOGE’s $21 Million USAID Fund Claim: 'भारत के चुनावों में विदेशी दखल का शक': भारतीय विदेश मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर जताई चिंता, एजेंसियों को जांच के दिए निर्देश

Hindi Language Row: भाषा थोपने का सवाल ही नहीं, लेकिन... हिंदी विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान

Delhi: 24 फरवरी से दिल्ली सरकार ने बुलाया विशेष विधानसभा सत्र, कैग रिपोर्ट होगी पेश

'बिन बुलाए अमेरिका गए थे PM मोदी, ट्रंप ने दी धमकी, फिर भी बस मुस्कुराते रहे प्रधानमंत्री': कांग्रेस

\