नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन हिंसक होने के बाद राजनीति गरमा गई है. इसके साथ ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. बताना चाहते है कि दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान तीन बसों और प्राइवेट वाहनों में भी आग लगा दी. जामिया और आसपास के इलाके में तनाव को देखते हुए सूबे की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने साउथ ईस्ट जिले में कल स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कालोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे. ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. यह भी पढ़े-दिल्ली पुलिस जबरन बिना इजाजत जामिया कैंपस में घुसी, स्टाफ सहित छात्रों को पीटा और उन्हें बाहर कर दिया: चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान
मनीष सिसौदिया का ट्वीट-
दिल्ली में साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कालोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.
वर्तमान हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
वही दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गई है कि वसंत विहार, मुनिरका और आरके पुरम मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. इस निर्णय के बाद इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, आश्रम मेट्रो स्टेशन और शाहीन बाग के एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने का फैसला किया गया है.