पटना, 13 जनवरी: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 6,393 नए मामले सामने आए जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान पटना में चार, दरभंगा, गया एवं सहरसा के एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 2,275 मामले पटना में सामने आए हैं. COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 46,406 नए केस, गुजरात में 8 महीने बाद सर्वाधिक संक्रमित.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उनके निजी सहायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों गृह पृथक-वास में चले गए हैं. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने उनके संपर्क में आये लोगों से कोविड जांच कराने की अपील की.
वहीं, पटना एम्स में आज कुल 72 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें 15 डॉक्टर और 37 नर्स भी शामिल हैं. बिहार में वर्तमान में 31374 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में बिहार में 1.82 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY