Stock Market: कोरोना के प्रकोप और खराब विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में रहा बिकवाली का दबाव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 27 मार्च : देश में वापस गहराते कोरोना के प्रकोप और खराब विदेशी संकेतों से देश के शेयर बाजार (Share Market) में इस सप्ताह बिकवाली का दबाव रहा. हालांकि, विदेशी बाजार में सुधार के संकेत मिलने पर सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में भी जोरदार रिकवरी आई, फिर भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में सप्ताहिक स्तर पर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) 49,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 14,500 के ऊपर ठहरा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 849.74 अंकों यानी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nse) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 236.70 अंकों यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 14,507.30 पर बंद हुआ.

वहीं, बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 74.13 अंकों यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 19,970.37 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 1910.58 अंकों यानी 0.94 फीसदी चढ़कर 20,278.96 पर ठहरा. पूरे सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी रहा. सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स बीते सत्र से महज 86.95 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.60 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,736.40 पर ठहरा. यह भी पढ़ें : Sensex Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,800 से नीचे

हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 280.15 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,051.44 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 78.35 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 14,814.75 पर ठहरा. सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 871.13 अंक लुढ़ककर 49,180.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 265.35 अंकों यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,549.40 पर ठहरा. सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 740.19 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर ठहरा जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 224.50 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.90 पर बंद हुआ. सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को हालांकि तेजी लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 568.38 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 182.40 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 14,507.30 पर ठहरा.