Sensex Updates: कोरोना के कहर से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का
सेंसेक्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 15 अप्रैल : देश में कोरोना के गहराते कहर से गुरुवार को फिर घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली का दबाव आया. सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. पूर्वान्ह 11.22 बजे सेंसेक्स बीते सत्र 446.16 अंकों यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 48,097.90 पर कारोबार चल रहा था जबकि निफ्टी 131.25 अंकों यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 14,373.55 पर बना हुआ था.

बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ था. गुरुवार की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के दो लाख से अधिक नये केस सामने आए हैं. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 31.29 अंकों की कमजोरी के साथ 48,512.77 पर खुला और दोपहर से पहले के कारोबार के दौरान लुढ़ककर 48,030.32 पर आ गया जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान 48,686.17 तक चढ़ा. यह भी पढ़ें : Sensex Updates: शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,522.40 पर खुला और 14,566.80 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,359.35 रहा. जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से भी उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने और कोरोना का कहर गहराने के कारण शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है.